झांसी। मां के साथ सफर कर रहे छह साल के मासूम का बस अड्डे से अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया। बेटे के लापता होने से मां बदहवास हो उठी। मां काफी देर तक उसे बस अड्डे के आसपास तलाशती रही लेकिन उसका पता नहीं चला। जानकारी पर पुलिस भी हरकत में आ गई। आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस को बच्चे के कानपुर में होने का सुराग मिला है। बरामदगी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई।
मूल रूप से उन्नाव के बदले पुरवा थाना सफीपुर निवासी सुमित्रा ने पुलिस को बताया कि परिवार के साथ वह गुजरात में रहती है। पति गुजरात की फैक्टरी में काम करता है। कुछ दिन पहले पति उन्नाव चला गया। सोमवार सुबह सुमित्रा अपनी दो बेटी एवं एक बेटे को लेकर गुजरात से उन्नाव के लिए रवाना हुई। शिवपुरी में बस बदलकर देर रात वह झांसी बस अड्डा पहुंची। उसका कहना है कि तीनों बच्चों को लेकर वह बस से नीचे उतर गई। उसी बीच उसका छह साल का बेटा लापता हो गया।
आसपास तलाशने पर वह नहीं मिला। मासूम के लापता होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। मंडी चौकी प्रभारी कुलदीप पंवार ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले। सुरागकशी के दौरान बच्चे के कानपुर में होने का सुराग मिला। पुलिस टीम को वहां भेजा गया है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है कि जल्द बच्चे को बरामद करके जल्द उसे परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।