लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर राजधानी के कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में 17 व 18 सितंबर को कौशल महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इस दो दिवसीय महोत्सव में कुशल प्रशिक्षण व शैक्षिक योग्यता के आधार पर 7500 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
महोत्सव में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कौशल विकास विभाग को आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। विभाग के अनुसार, इस महोत्सव में न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, बल्कि कौशल आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें देश-विदेश की नामी कंपनियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली आधुनिक तकनीक और युवाओं के नवाचार प्रदर्शित किए जाएंगे।
अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आईटीआई, पॉलीटेक्निक, कॉलेज, विश्वविद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थानों को अपने छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग के लिए निर्देशित करने को कहा गया है।
कौशल विभाग की अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने बताया कि लखनऊ कौशल महोत्सव युवाओं के लिए एक सशक्त अवसर होगा, जहां उन्हें कौशल प्रशिक्षण, रोजगार और उद्यमशीलता से जुड़ी संभावनाओं की जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएं।
देश की नामी कंपनियों में 10वीं पास युवाओं को नौकरी के अवसर
कौशल विकास विभाग के अनुसार, इस महोत्सव में 80 से अधिक निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी। इनमें प्रमुख रूप से टाटा मोटर्स, होंडा, मारुति सुजुकी, पेटीएम, अमेजॉन और अन्य नामी कंपनियां शामिल हैं। महोत्सव के दौरान 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, स्नातक, परास्नातक और कुशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए हजारों नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे। विभाग का दावा है कि दो दिवसीय महोत्सव में 7500 युवाओं को मौके पर ही जॉब लेटर सौंपे जाएंगे।