Jhansi: Jalvihar started in Mauranipur today, see pictures of preparations

मऊरानीपुर में 157 वें प्रान्तीय मेला जलविहार महोत्सव की आज से शुरुआत होने जा रही है। 13 दिवसीय इस महोत्सव का उदघाटन जिलाधिकारी मृदुल चौधरी करेंगे। मेला को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होगी। पूरा मेला नदी किनारे लगाया गया है। झूला, खेल, तमाशे व दुकानों का बाजार यही पर लगा हुआ है। काफी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। लगभग 200 प्राणप्रतिष्ठित देवप्रतिमाओं के विमान निकाले जायेगे। सुखनई नदी तट पर जिनका विहार कराया जाएगा। प्रतिनिधि रात में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। लोग भगवान के विभिन्न स्वरूपों के एक रात में दर्शन कर लाभ लेते हैं। पालिका अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस बार ऐतिहासिक मेले की उम्मीद है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *