यूपी के लोगों को दिवाली पर दो तोहफे मिलेंगे। अक्तूबर के महीने में प्रदेश वासियों का बिजली का बिल कम आएगा। साथ ही उज्ज्वला लाभार्थियों को गैस सिलिंडर मिलेगा।


UP: Two Diwali gifts for the people of the state, electricity bills will be lower in October; they will receiv

योगी सरकार ने दिए तोहफे।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बिजली उपभोक्ताओं को अक्तूबर माह में बड़ी राहत मिलने जा रही है। जुलाई 2025 का ईंधन अधिभार शुल्क अक्तूबर में वसूला जाएगा, जो करीब 1.63 फीसदी कम होगा। इससे उपभोक्ताओं पर लगभग 113.54 करोड़ रुपये का आर्थिक भार कम होगा। प्रदेश में हर माह ईंधन अधिभार शुल्क तय होता है। ऐसे में जून 2025 का ईंधन अधिभार शुल्क 2.34 फीसदी सितंबर में वसूला जा रहा है। इसे जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। जबकि जुलाई का शुल्क अक्तूबर में वसूला जाएगा।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *