संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sun, 28 Sep 2025 09:42 AM IST

aruguement between car riders couples and traffic police

दंपती से कहासुनी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने फाड़ी अपनी वर्दी।



लखनऊ। पीजीआई में उतेरठिया के पास शनिवार रात आठ बजे कार सवार दंपती व यातायात विभाग के दीवान में कहासुनी हो गई। दीवान का आरोप है कि दंपती सिग्नल तोड़ कर जा रहे थे। इस कारण उन्हें रोका गया था। मगर दंपती ने उनसे अभद्रता की। उन्होंने वर्दी उतरवाने की धमकी दी। इस कारण उन्होंने वर्दी खुद ही फाड़ दी। वहीं दंपती का आरोप है कि दीवान ने उन्हें अकारण रोकर अभद्रता की है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *