
गड्ढे में भरा पानी
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उरई में मौरंग खदान संचालक ने रास्ता बनाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए, जिसमें डूबकर मंगलवार की शाम एक चरवाहे की मौत हो गई। शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, जिस पर उसका शव गड्ढे में पड़ा मिला। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डकोर कोतवाली क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी बाबू (75) मंगलवार की सुबह जानवरों को चलाने गया था। तभी वह सिमरिया घाट संचालक द्वारा रास्ता बनाने को लेकर किए गए गड्ढे में गिर गया। इनमें पानी अधिक होने की वजह से वह बाहर नहीं निकल सका।
इससे उसकी पानी में डूबकर मौके पर ही मौत हो गई। शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। कुछ देर बाद उसका शव गड्ढे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश पाल सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच पड़ताल की जा रही है।