बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बुधवार की सुबह रोमांचक नजारा देखने को मिला। जंगल से भटककर एक जंगली नर हाथी सीधे चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के निकट पहुंच गया। यहां कैलाशपुरी वन बैरियर के सामने स्थित गेरुआ नदी में हाथी उतर गया और मस्ती करने लगा।

loader

करीब सुबह 7 बजे से हाथी नदी में नहाता और खेलता रहा। इस दौरान राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मोबाइल कैमरे से उसकी तस्वीरें और वीडियो कैद कर लिए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।




Bahraich: A male elephant was seen frolicking in the river, drawing crowds to witness the thrilling sight

नदी में मस्ती करता हुआ दिखा नर हाथी।
– फोटो : amar ujala


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जंगली हाथी को पहली बार इतने नजदीक देख लोग बेहद उत्साहित और रोमांचित रहे। 


Bahraich: A male elephant was seen frolicking in the river, drawing crowds to witness the thrilling sight

– फोटो : amar ujala


कई लोग बैराज-लखीमपुर मुख्य मार्ग पर अपनी बाइक और गाड़ियां रोककर हाथी की हरकतें देखने लगे। नदी किनारे खड़े लोग उसकी मस्ती का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए।


Bahraich: A male elephant was seen frolicking in the river, drawing crowds to witness the thrilling sight

– फोटो : amar ujala


डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कतर्नियाघाट और आसपास के जंगलों से हाथियों का मूवमेंट लगातार बढ़ रही है। कभी-कभी ये हाथी जंगल छोड़कर खेतों और गांवों की तरफ भी चले आते हैं। इसे देखते हुए गजमित्रों की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।


Bahraich: A male elephant was seen frolicking in the river, drawing crowds to witness the thrilling sight

– फोटो : amar ujala


वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और उनकी गतिविधियों के बारे में तुरंत सूचना दें।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *