कदौरा। पथरेहटा में मंगलवार शाम पशुबाड़े से भूसा निकालते समय व्यक्ति को सांप ने डस लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए। डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे किसी झांड-फूंक करने वाले के पास ले गए। इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के पथरेहटा गांव निवासी संतोष कुमार (45) मंगलवार की शाम बारिश के दौरान अपने भूसा बाड़े से जानवरों के लिए भूसा निकालने गए थे। इसी दौरान उन्हें साप ने डस लिया। परिजन उसको सीएचसी ले गए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर उसे मेडिकल कॉलेज उरई ले जाने की सलाह दी। परिजन मेडिकल कॉलेज ले जाने की बजाय अंधविश्वास के चलते मरीज को पास के एक झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक के पास ले गए। देर रात करीब 12 बजे जब उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो वह दोबारा उसे सीएचसी ले आए। डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि अगर व्यक्ति समय इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। उसकी मौत से पत्नी दीना देवी का रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी प्रभात सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है।