
लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मिडलैंड अस्पताल के पास तेज रफ्तार एसयूवी माउंट कार्मेल स्कूल की वैन से टकरा गई। वैन में सवार नौ विद्यार्थियों में चीख पुकार मच गई। इनमें से दो विद्यार्थी अधिक चोटिल हो गए।
माउंट कार्मेल स्कूल का चालक वैन में बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था । वैन मिडलैंड अस्पताल के पास पहुंची ही थी कि हादसा हो गया। घटना से अफरातफरी मच गई।
लोगों ने आनन फानन बच्चों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना महानगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चों को भाऊराव देवरस अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपी एसयूवी चालक का पता लगा रही है।
कक्षा सात की छात्रा इतिका ने बताया कि हम लोग स्कूल जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी और घर के पास रखे पत्थर पर चढ़ गई। इतिका ने बताया कि उसे कंधे में चोट लगी है।
10वीं कक्षा की छात्रा अक्षिता ने बताया कि तेज रफ्तार एसयूवी ने स्कूल वैन में टक्कर मारी। मेरे कंधे में चोट लगी और हाथ में कई जगह शीशे चुभ गए।