लखनऊ में सोमवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर भारी पुलिस तैनाती की गई है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडली आज बरेली जाएगा, जिसकी अगुवाई खुद माता प्रसाद पांडे करेंगे।
पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रशासन उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रतिनिधिमंडलीय यात्रा के दौरान जनसमस्याओं को मंच पर उठाया जाएगा।
#WATCH | Lucknow | UP Assembly LoP Mata Prasad Pandey says, “We’re being stopped from going… This was not a communal riot… They (Police) themselves have ruined the law and order situation… They’ve become partisans. If two communities had clashed, I would have assumed a… https://t.co/73dXeC1URd pic.twitter.com/R5DTreacMU
— ANI (@ANI) October 4, 2025
अगर कलेक्टर ने लिखा होता, तो मैं मान लेता
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “मेरे नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वहां (बरेली) जा रहा है। मुझे पुलिस ने नोटिस दिया था। इंस्पेक्टर ने कहा था कि मुझे घर पर ही रहना है और कहीं बाहर नहीं जाना है। अगर कलेक्टर ने लिखा होता, तो मैं मान लेता। फिर, बरेली डीएम का पत्र आया। उन्होंने भी कहा कि आपके आने से यहां का माहौल खराब होगा, इसलिए आप यहां न आएं। अपनी कमियों को छिपाने के लिए वे हमें वहां नहीं जाने दे रहे हैं। अब हम अपने पार्टी के सदस्यों से बात करेंगे और उसके अनुसार निर्णय लेंगे।
#WATCH | Lucknow: Visuals from outside the residence of Uttar Pradesh Assembly LoP Mata Prasad Pandey; police personnel have been deployed here.
A delegation of the Samajwadi Party led by Mata Prasad Pandey is scheduled to visit Bairelly today. pic.twitter.com/bvNDhmV2Lo
— ANI (@ANI) October 4, 2025
सपा की तरफ से जारी कार्यक्रम में कहा गया था कि 26 सितंबर को बरेली में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे। रास्ते में पुलिस और पीएसी ने उन पर लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।