
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68e02e157e365338020200d4″,”slug”:”action-for-breach-of-peace-for-beating-wife-orai-news-c-224-1-ori1005-135391-2025-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पत्नी को पीटने पर शांतिभंग की कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जालौन। पत्नी के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी आंचल ने पुलिस को बताया कि उनके पति पवन कुमार आए दिन घर में झगड़ा करते रहते हैं। वह कुछ कहती है तो उसके साथ मारपीट करने लगते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह पति गाली, गलौज कर रहे थे। मना करने पर मारपीट कर दी। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। (संवाद)