बड़ागांव के टाकोरी गांव में तीन दिन से लापता बुजुर्ग महिला का शव शुक्रवार दोपहर खेत में बने कुएं से बरामद हुआ। शव को बाहर निकालने पर उसके कमर में तौलिये के सहारे भारी पत्थर बंधे मिले। पुलिस इसे सुसाइड का मामला बता रही है वहीं, परिजनों का कहना है वह काफी समय से बीमार थी। उसके सुसाइड करने की वजह वह भी नहीं बता सके। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
टाकोरी गांव निवासी शांति (60) के पति जमुना प्रसाद की छह साल पहले मौत हो चुकी। परिवार में तीन बेटी समेत एक बेटा है। सभी की शादी हो चुकी। पुलिस को परिजनों ने बताया 29 सितंबर को मां शांति देवी खेत में गई थी। कुछ देर बाद जब वह लोग पहुंचे, तब मां नहीं दिखी। कुएं के पास उनकी चप्पल मिली। कुएं में काटा डालकर गोताखोर उतारे। आसपास एवं रिश्तेदारी में खोजने पर भी उनके बारे में पता नहीं चला। आज सुबह उसी कुएं में उनकी लाश उतराती दिखी। सूचना पर बड़ागांव पुलिस भी पहुंच गई। शव बाहर निकालने पर तौलिये के सहारे बड़ा पत्थर बंधा था। परिजनों का कहना है कि शांति देवी की मानसिक हाल ठीक नहीं थी हालांकि वह लोग सुसाइड करने की वजह नहीं बता सके।
बड़ागांव थाना प्रभारी संजय गुप्ता के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की बात सामने आई है। सुसाइड की वजह मालूम नहीं चली है।