लखनऊ में समाजवादी पार्टी की ‘पीडीए पाठशाला’ पर यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने तंज कसा। उन्होंने कहा, ये किस पीडीए की बात कर रहे हैं? पीडीए का मतलब है ‘परिवार विकास प्राधिकरण’। इन लोगों ने ‘पीडीए पाठशाला’ शुरू की है, जहां वे ए से ‘अखिलेश’, डी से ‘डिंपल’ और पी से ‘परिवार’ पढ़ाते हैं।
राजभर, प्रजापति, पाल, चौहान, लोहार, विश्वकर्मा, निषाद, बिंद, केवट, मल्लाह, कश्यप, अरकवंशी, बंजारा, बहेलिया, मौर्य, सैनी, माली, कुशवाहा कहां जाएंगे? किस्मत के नाम पर पिछड़ों का खून चूसा गया है। अब ये नहीं चलेगा।
#WATCH | Lucknow: On Samajwadi Party’s ‘PDA Pathshala’, UP Minister OP Rajbhar says, “Which PDA are they referring to? PDA stands for ‘Parivar Development Authority.’ These individuals started the ‘PDA Pathshala,’ where they teach A for ‘Akhilesh,’ D for ‘Dimple,’ and P for… pic.twitter.com/93Q0v0PyPw
— ANI (@ANI) October 4, 2025