जम्मू कश्वमीर में हुई लैंडस्लाइड को देखते हुये कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई थी। इन गाड़ियों को फिर से बहाल करते हये 15 अक्टूबर से चलाय जा रहा है। ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। 

जम्मू तवी से लेकर पठानकोट के बीच भारी लैंड स्लाइड के चलते रेलवे ट्रैक मलबे की चपेट में आ गया था। जिसके सुरक्षा को देखते हुये रेल प्रशासन ने कई ट्रेनें को रद्द कर दिया था। काफी संख्या में यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा दिये थे। रेलवे पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि जम्मू तवी-मार्टीर कैप्टन तुषार महाजन तथा पठानकोट कैट -जम्मू तवी के मध्य लैंडस्लाइड के चलते गाड़ियों को रद्द किया गया था, जिनको अब पुनः रिस्टोर किया जा रहा है। यह गाड़ियां नियमित संचालित होगी।

यह हैं गाड़ियां

17 अक्टूबरसे गाड़ी संख्या 12751 नांदेड- जम्मू तवी एक्सप्रेस, 19 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 12752 जम्मू तवी नांदेड़-अमृतसर, 15 अक्टूबरसे गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस, 17 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, 15 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग- मार्टीर कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस, यह अंबाला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अंबाला और उधमपुर स्टेशन के मध्य रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20848 मार्टीर कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 17 अक्टूबर  से अंबाला स्टेशन से प्रारंभ  होगी तथा अंबाला और उधमपुर स्टेशन के मध्य रद्द रहेगी। 15 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 22705 तिरुपति-जम्मू तवी तथा गाड़ी संख्या 22706 जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस संचालित होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *