बबीना(झांसी)-बबीना रूरल के ग्राम शास्त्री नगर से विकास है कोसों दूर।नगर में सफाई,पानी दो सबसे प्रमुख मुद्दे हे।कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कानो मे जू तक नही रेंग रही हे।नालियों में लबालब भरा कीचड़ ,उसमे पड़ा कचड़ा सड़ने के बाद फैलती दुर्गंध से आम जनता त्रस्त हे।भीषण गर्मी में गंदगी से कई प्रकार की बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है इसके बाबजूद ना तो डीडीटी का छिड़काव हुआ हे और ना उचित रूप से साफ सफाई होती हे। पानी का साटा जिससे पानी की सप्लाई होती हे बो नालियों में पड़ा हुआ हे।पाइप लीकेज होने पर नालियों का पानी इसी पाइप के साथ लोगो के घरों तक पहुंच जाता है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है।नगर के लोगो की समस्या जब जनप्रतिनिधि ना हल कर सके तो खंडविकास अधिकारी सहित ग्राम विकास अधिकारी की जिम्मेदारी बनती है की जनहित में जनता की मूलभूत समस्यायों का निस्तारण करे।नगर की।जनता ने जिला के उच्चाधिकारियों से गंदगी से निजात दिलाने की माग की हे।