गरौठा में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के मामले में थाना प्रभारी बलराज शाही एवं विवेचक रविंद्र कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं। वहीं, एसएसपी ने करीब एक दर्जन से अधिक थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

इनको मिला यह थाना

थाना ककरबई प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार साहू को गरौठा भेजा गया है, पुलिस लाइन से निरीक्षक सुरजीत सिंह को ककरबई थाना प्रभारी, निरीक्षक अमीराम को सकरार से गुरसराय थाना प्रभारी बनाया गया। निरीक्षक पप्पू सिंह को सकरार प्रभारी, निरीक्षक जय प्रकाश को थाना उल्दन प्रभारी, निरीक्षक दिनेश कुमार को न्यायिक सम्मन सेल प्रभारी, निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डे को थाना पूंछ प्रभारी, निरीक्षक जगदीश प्रसाद पाल को नवाबाद थाना प्रभारी, निरीक्षक संतोष कुमार को डायल 112 प्रभारी, निरीक्षक विनय दिवाकर को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा भेजा गया है। उपनिरीक्षक वन्दना सिंह को कटेरा थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक सल्या देवी को महिला थाना में महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र तिवारी को थाना गरौठा व उपनिरीक्षक अरूण कुमार तिवारी को भोजला चौकी प्रभारी बनाया गया है।

यह है मामला

गरौठा थाना अंतर्गत दो गुटों में कुछ दिनों पहले मारपीट हो गई थी। कुल्हाड़ी लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। मेडिकल कराने के बाद भी पुलिस ने धाराएं नहीं बढ़ाई। यह शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने कार्य में लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी एवं विवेचक को निलंबित कर दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *