
झांसी खजुराहो हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बुधवार की सुबह 8 बजे अचानक हुए बस हादसे में बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। बताया कि स्लीपर बस जयपुर से बागेश्वर धाम को जा रही थी। अगला टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क से नीचे उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।