Video: This teacher has no palms, he teaches children about sports along with studies.

मऊरानीपुर ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय बेरबई के शिक्षक विवेक कुमार ने बताया कि जन्म से ही उनके हाथ की हथेली नहीं है। बच्चों को पढ़ाते वक्त उन्हें बहुत अच्छा लगता है। पढ़ाई के साथ बच्चों को खेल कूद भी कराते हैं। 2006 में शिक्षामित्र के रूप में आया था, इसके बाद 2014 में समायोजन हुआ तो प्राथमिक विद्यालय मदरवास में तीन साल पढ़ाया। 2017 में समायोजन निरस्त कर दिया गया, इसके बाद 2020 में सुपर टेट परीक्षा पास कर वह फिर से अध्यापक बन गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *