
टहरौली कस्बा से सटे ग्राम बमनुआं में करीब एक महीने से आतंक मचा रहे भैंसे को आखिरकार पशुपालन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। टीम ने भैंसे को पकड़कर पंचायत भवन में बंधवा दिया, जिससे गांव में फैली दहशत के बाद अब लोगों ने राहत की सांस ली। यह भैंसा पिछले कई दिनों से बमनुआं और टहरौली क्षेत्र में उत्पात मचा रहा था। बमनुआं निवासी वृगभान प्रजापति, धनसिंह, राजीव शुक्ला सहित कई अन्य लोगों पर हमला कर गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचा दिया था।