झांसी। कन्वेंशन सेंटर में बृहस्पतिवार को हुई विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि विद्युत चोरी रोकें। झांसी से विद्युत कटौती की काफी शिकायतें मिलती हैं। जनता को पर्याप्त आपूर्ति मिलनी चाहिए। सीएम बोले कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत एक भी माफिया बचना नहीं चाहिए।

अतिवृष्टि से हुए नुकसान की तत्काल अनुदान राशि

सीएम ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर महिलाओं और बालिकाओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए पेट्रोलिंग को और बेहतर बनाएं। उन्होंने पैदल गश्त करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने झांसी को टीबी मुक्त बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करते हुए अधिक से अधिक मरीजों को गोद लेने के निर्देश दिए। कहा कि इस साल के अंत तक जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रयास करें। सभी किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान की तत्काल अनुदान राशि खातों में हस्तांतरण करें। एक करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की गुणवत्ता और समय पर पूर्ण कराने के लिए एक नोडल अधिकारी बनाएं।

सरकारी भवनों में होगा गोबर से बने पेंट का इस्तेमाल

सीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर से बने पेंट से जनपद के सभी सरकारी भवनों की पेंटिंग कराएं। प्रदेश के सभी सरकारी भवनों में भी गोबर से बने पेंट का इस्तेमाल कराने का सुझाव दिया। जनपद में तुलसी उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि तुलसी के उत्पादन को स्थानीय बैद्यनाथ फर्म से जोड़ा जाए, ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके। जनपद में अतिवर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल मरम्मत कराते हुए गड्ढामुक्त करने के लिए राशि आवंटित कर दी गई है। ये कार्य जल्द पूर्ण कराएं।

बीडा की समीक्षा करते हुए सीएम बोले कि जमीनी प्रस्ताव से पूर्व भूमि अधिग्रहण कर लें। जिन उद्यमियों को भूमि आवंटित की जाए, उन्हें तीन वर्षों में निवेश प्रारंभ करना होगा। क्षेत्र के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। समीक्षा बैठक में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक रश्मि आर्य, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी रमा निरंजन, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के सभापति जमुना कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार के अलावा एडीजी आलोक सिंह, आयुक्त बिमल कुमार दुबे, आईजी आकाश कुलहरि आदि मौजूद रहे।

अधिकारियों ने भी दी विकास परियोजनाओं की जानकारी

डीएम मृदुल चौधरी ने जनपद के विकास कार्यों की जानकारी दी। बताया कि चिकित्सा इकाइयों में आ रहे मरीजों से सेवा संतुष्टि का स्तर जानने के लिए सीएचसी पर फीडबैक मशीन लगाई गई है। 277 गोवंश गो स्थलों की सीसीटीवी कैमरे से विकास भवन कार्यालय से निगरानी की जा रही है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने एंटी रोमियो स्क्वायड, हाट स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे, ऑपरेशन प्रहार और आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई की जानकारी दी। बीडा सीईओ संजय खत्री ने बताया कि दिसंबर 2026 तक भूमि क्रय पूर्ण करने का लक्ष्य है। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव ने सीएम को कन्वेंशन सेंटर के फेज-2 में विस्तार की जानकारी दी। नए झांसी की जानकारी दी कि रेरा पंजीकरण नंबर जारी हो गया है। दो से तीन महीने में सड़क निर्माण समेत विभिन्न कार्य पूर्ण हो जाएंगे। सिंगापुर की कंपनी से इसका मास्टर प्लान तैयार करा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर का भी रेरा पंजीकरण नंबर जल्द जारी होने वाला है। इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम भी तैयार है। नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी के सीईओ सत्य प्रकाश ने बताया कि झांसी में रोजाना निकलने वाले कूड़े का प्लांट में शत-प्रतिशत निस्तारण किया जा रहा है। कहीं भी कूड़ा डंप नहीं हो रहा। तीन साल में निगम की आय भी ढाई गुना बढ़ी है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं से 15 लाख रुपये मासिक आय भी होने लगी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *