
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त पुलिस की गोली से घायल हुआ है, जबकि तीन ने सरेंडर कर दिया है। एक भागने में सफल रहा है। पुलिस को उनके पास से दो बाइकें, मोबाइल, अवैध असलहे बरामद हुए हैं। टीम ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराते हुए तीनों को हिरासत में लिया है।
जिले में हो रही घटनाओं को देखते हुए एसओजी, सर्विलास व रेंढ़र थाना पुलिस ने रेंढ़र लगामपुरा रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी दो बाइकों पर पांच लोग निकले, जब पुलिस ने उन्हेें रोकने का प्रयास किया तो आरोपी भागने लगे। जब टीम ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जबावी फायरिंग में पुलिस ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के नानपुरा गांव निवासी आर्यन शर्मा को गोली मारकर घायल करते हुए पकड़ लिया।
साथ ही उसके साथी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के मछंड निवासी सोनू कुशवाहा, भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के मेहरी निवासी आशीष चौहान, रेंढ़र थाना क्षेत्र के सुंदरपुर रिथौरा व हाल निवासी लहार ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जबकि रेंढ़र थाना क्षेत्र के सुंदरपुर रिथौरा निवासी निखिल भागने में सफल हो गया।
आरोपियों के पास से पुलिस को 28 मई को व 4 जून को लूटी गई दो बाइकें, मोबाइल, दो तमंचे, तीन कारतूस सहित अन्य सामान मिला है। एसपी डॉ.ईरज राजा ने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्त आर्यन शर्मा पर दो, सोनू कुशवाहा पर दो, आशीष चौहान पर तीन, नितिन पर दो मामले रेंढ़र थाना में दर्ज हैं। बताया कि पकड़े गए बदमाश राहगीरों को निशाना बनाते हुए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।