आगरा, लखनऊ, वाराणसी और बरेली के लोग मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहे हैं। आक्रामकता, आत्मक्षति, अनिद्रा, नकारात्मक विचार, फोबिया सहित अन्य मानसिक विकार सामने आ रहे हैं। नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के तहत संचालित टेलीमानस काउंसलिंग ट्रेंड रिपोर्ट में यह तस्वीर सामने आई है।
रिपोर्ट के अनुसार, एक अप्रैल से 10 दिसंबर तक प्रदेश के 75 जिलों से 2,07,486 कॉल्स आईं। इनमें सर्वाधिक 8,863 कॉल आगरा से रहीं। लखनऊ से 5,488, वाराणसी से 4,662, बरेली से 4,226 कॉल काउंसलिंग के लिए आईं।
फिरोजाबाद से 2,901, मुरादाबाद से 2,817, झांसी से 2,783, प्रयागराज से 2,773, बुलंदशहर से 2,726 व रामपुर से 2,406 कॉल आईं। वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. आशीष कुमार के मुताबिक गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, आगरा में टेलीमानस सेंटर हैं।
