लखनऊ के पारा में सोमवार सुबह आगरा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में उल्टी दिशा से आ रही तेज रफ्तार निजी स्लीपर बस से बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक काकोरी के दोना खेड़ा गांव निवासी सिक्योरिटी गार्ड रोहित गौतम (30) की कुचलकर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित उनके परिजनों व ग्रामीणों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
चालक बस छोड़कर भाग निकला। पारा पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली की है।पिता शिवरतन ने बताया कि रोहित दो महीने से ठाकुरगंज स्थित एरा मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। सोमवार सुबह वह घर से हेलमेट लगाकर बाइक पर ड्यूटी के लिए निकला। करीब आठ बजे कोहरे में आगरा एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट की ओर से उल्टी दिशा से आ रही स्लीपर बस से बाइक में सामने से टक्कर हो गई। इससे रोहित बस के पहिये के नीचे आ गया। बस को भगाने के लिए चालक ने गति बढ़ा दी, जिससे उसकी कुचलकर मौत हो गई।
राहगीरों ने चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बस छोड़कर भाग निकला। कुछ ही देर में काकोरी, पारा पुलिस और रोहित के घरवाले पहुंच गए। पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है। रोहित के परिवार में पत्नी गीता देवी, बेटा हिमांशु और बेटी शिवांशी है।
पुलिस ने मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन
रोहित के घरवालों और ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर बाइक खड़ी करके सड़क जाम कर दी और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। मामले की गंभीरता को देखते हुए मानकनगर और दुबग्गा थाने से पुलिस बल बुलाया गया।
शिवरतन ने बेटे के परिवार को एलडीए की वरुण विहार योजना में एक मकान, बच्चों की पढ़ाई, बीमारी का खर्च व आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इंस्पेक्टर सुरेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने मांगें पूरी करने का आश्वासन देकर दोपहर दो बजे प्रदर्शन खत्म कराया।
यातायात पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि किसान पथ व आगरा एक्सप्रेसवे पर कई स्थानों पर सर्विस लाइन का निर्माण अधूरा है। यहां भारी वाहन उल्टी दिशा से आते हैं। यातायात पुलिसकर्मी इनके चालकों से वसूली में ही व्यस्त रहते हैं।
