
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”69498f73c1686f804c038b94″,”slug”:”a-farmer-died-after-falling-from-a-tractor-trolley-orai-news-c-224-1-ori1005-138324-2025-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरे किसान की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जालौन। एदलपुर निवासी पवन कुमार (24) रविवार की शाम खेत की हरी मटर की फलिया बेचने के लिए बाबई गए थे। वापस आते समय गांव में ही वह ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल आनंद सिंह ने बताया कि परिजन की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। (संवाद)