जालौन जिले में विकास खंड रामपुरा के ग्राम निनावली जागीर में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते एक घर में आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग की चपेट में आने से घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। ग्राम निनावली निवासी लक्ष्मी पत्नी स्वर्गीय मलखान सिंह अपने घर में अकेली रहती हैं।
बीती रात वह पड़ोस में टीवी देखने गई थीं। देर हो जाने के कारण वह वहीं रुककर सो गईं। जब सुबह वह वापस अपने घर पहुंचीं, तो घर से धुआं उठता देख उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
