अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Tue, 23 Dec 2025 11:12 PM IST

यूपी विधान परिषद में भाजपा के एमएलसी और पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक अपने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए निकले हैं। विपक्ष के लोगों को आरएसएस पर टिप्पणी करने में शर्म भी नहीं आती।


UP: Former minister Ashok Kataria lashed out at the opposition for commenting on RSS.

भाजपा के एमएलसी और पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया
– फोटो : amar ujala



विस्तार


विधान परिषद में भाजपा के एमएलसी और पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान कहा कहा कि ये हमारे विरोधी आरएसएस पर टिप्पणी करते हैं। इससे इनको बड़ी प्रसन्नता मिलती है । इन्हें यह नहीं पता कि आरएसएस ने तो अपने जन्म से ही अपनी प्रार्थना तय की थी कि हे मातृभूमि तुझे नमन। मातृभूमि हमने तेरे काम के लिए अपनी कमर कस ली है।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक अपने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए निकले हैं । वे अपने प्राणों का उत्सर्ग करने के लिए निकले हैं।

ये भी पढ़ें – यूपी विधानसभा: सपा ने कहा कफ सिरप के आरोपी खेल रहे हैं फोटो का खेल, डिप्टी सीएम बोले हम उल्टा लटका देंगे



ये भी पढ़ें –  यूपी में सात आईएएस अफसरों के तबादले, अंकुर कौशिक बने यूपीआरआरडीए के सीईओ

अपने मां-बाप, भाई-बहन को छोड़कर अपनी भारत माता के लिए जीने निकले हैं। आरएसएस पर टिप्पणी करते समय विपक्ष के लोगों को शर्म नहीं आती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *