{“_id”:”694ad4732e4fdc2ee00ddf7a”,”slug”:”up-former-minister-ashok-kataria-lashed-out-at-the-opposition-for-commenting-on-rss-2025-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: विपक्ष पर बरसे पूर्व मंत्री अशोक कटारिया, बोले- आरएसएस पर टिप्पणी करते इनको शर्म नहीं आती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूपी विधान परिषद में भाजपा के एमएलसी और पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक अपने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए निकले हैं। विपक्ष के लोगों को आरएसएस पर टिप्पणी करने में शर्म भी नहीं आती।
भाजपा के एमएलसी और पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया – फोटो : amar ujala
विस्तार
विधान परिषद में भाजपा के एमएलसी और पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान कहा कहा कि ये हमारे विरोधी आरएसएस पर टिप्पणी करते हैं। इससे इनको बड़ी प्रसन्नता मिलती है । इन्हें यह नहीं पता कि आरएसएस ने तो अपने जन्म से ही अपनी प्रार्थना तय की थी कि हे मातृभूमि तुझे नमन। मातृभूमि हमने तेरे काम के लिए अपनी कमर कस ली है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक अपने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए निकले हैं । वे अपने प्राणों का उत्सर्ग करने के लिए निकले हैं।