संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Wed, 24 Dec 2025 02:23 AM IST

LU: Now fill the examination form till 26

लखनऊ विश्वविद्यालय



लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाले स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को समीक्षा के बाद कुलपति के निर्देश पर 26 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया है। इसके बाद भी जो विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भरते हैं उन्हेें ड्रापआउट सूची में रखते हुए फॉर्म भरने का विकल्प समाप्त कर दिया जाएगा। इससे पहले अंतिम तिथि 23 दिसंबर थी। दूसरी ओर 3500 करीब ऐसे विद्यार्थी हैं जो प्रवेश लेने के बाद भी न तो पढ़ाई करने आ रहे हैं न ही उन्होंने कॉलेजों में उपस्थिति दी है। इन्हें ड्रापआउट श्रेणी में रखा गया है। वहीं, मंगलवार को स्नातक के 3000 विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म की त्रुटियों में सुधार किया गया।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *