डकैती और रंगदारी के मामले में सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के करीबी अनिल यादव (मामा) की दो दिन की रिमांड पुलिस ने मांगी है। विशेष न्यायाधीश (एमपीएमएलए) जितेंद्र यादव की अदालत में अर्जी लगाकर मांग की गई है कि अभियुक्त से लूटी गई धनराशि को बरामद करने के लिए दो दिन का वक्त दिया जाए।
दो नवंबर को मोंठ थाने में प्रेम पालीवाल निवासी भुजौन ने तहरीर दी थी कि उनसे 32 हजार रुपये लूट लिए गए थे। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में मोंठ थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के करीबी अनिल यादव और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पिछले हफ्ते दीपनारायण और अनिल ने सरेंडर किया था। मंगलवार को मोंठ थाना पुलिस के विवेचक ने राशि की बरामदगी और अन्य पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड मांगा है।
