बीयू ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फार्म भरने के लिए अंतिम मौका 24 दिसंबर तक दिया है।

बीयू, झांसी
– फोटो : अमर उजाला
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”694b5eed189d0ef8370f33db”,”slug”:”jhansi-bundelkhand-university-last-chance-to-fill-the-examination-form-on-samarth-portal-till-today-2025-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय…समर्थ पोर्टल पर परीक्षा फार्म भरने का अंतिम मौका आज तक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बीयू, झांसी
– फोटो : अमर उजाला
बीयू ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फार्म भरने के लिए अंतिम मौका 24 दिसंबर तक दिया है। उप-कुलसचिव अंजुम शेख ने पत्र जारी करते हुए बताया कि जिन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं अभी प्रारंभ नहीं हुई हैं, उनके प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी परीक्षा फार्म समर्थ पोर्टल पर भर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 24 दिसंबर तय की है। विद्यार्थियों को 500 रुपये विलंब शुल्क जमा करना होगा।