लखनऊ। कौशल विकास विभाग के निदेशक पुलकित खरे ने बुधवार को अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई का निरक्षण किया। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से बनाई आधुनिक प्रयोगशाला का जायजा लिया। प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि निदेशक ने मशीनों, उपकरणों पर काम करवाकर अनुदेशकों व प्रशिक्षार्थियों से फीडबैक लिया। निदेशक ने कहा कि जिन व्यवसायों में लंबी अवधि के कोर्स नहीं चल रहे हैं, उनकी मशीनों से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाए। टाटा के सहयोग से बनाई आधुनिक प्रयोगशाला से आईटीआई के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाए।
Trending Videos
