कोंच। छह नंबर ट्यूबवेल से जवाहर नगर ओर तिलक नगर की पानी की लाइन जोड़ दी गई है। अब आठ हजार की आबादी को शुद्ध पानी मिलने लगा है। जनता की गंभीर समस्या को अमर उजाला ने उठाया था।
जवाहर नगर व तिलक नगर की नई बस्ती में लंबे समय से पानी की लाइन में सीवर का गंदा पानी मिल रहा था। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जल संस्थान, नगर पालिका व प्रशासन से शिकायतें कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों की उदासीनता के चलते समस्या जस की तस बनी रही। अमर उजाला की टीम ने 23 अक्तूबर को इस समस्या को प्रकाशित किया। इसके बाद 25 अक्तूबर को जल संस्थान के एई अश्विनी यादव व जेई आलोक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण किया, पानी के सैंपल लिए और लीकेज तलाश कर उसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए, लेकिन इसके बाद मामला फिर ठंडे बस्ते में चला गया। लोगों की परेशानी को देखते हुए नौ दिसंबर को खबर दोबारा प्रकाशित की गई। इसके बाद 10 दिसंबर को एक्सईएन सोम प्रकाश ने एई अश्विनी यादव व जेई आलोक श्रीवास्तव के साथ इलाके का निरीक्षण किया और माना कि वास्तिविक इलाके की जनता परेशान है। उन्होंने प्रदूषित पानी वाले क्षेत्र को दूसरी लाइन से जोड़ने के निर्देश दिए। हालांकि जेई की तकनीकी लापरवाही के कारण व्यवस्था बिगड़ गई और क्षेत्र की पानी सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। करीब एक सप्ताह तक लोग पानी के लिए भटकते रहे। स्थिति गंभीर होने पर एक्सईएन ने हस्तक्षेप करते हुए इलाके को ट्यूबवेल नंबर 6 से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद क्षेत्र में शुद्ध और ताजा पानी की आपूर्ति शुरू हो सकी। वर्षों से चली आ रही प्रदूषित पानी की समस्या समाप्त होने पर लोगों ने राहत की सांस ली और अमर उजाला टीम का आभार जताया।
