अमेठी जिले के क्षेत्र के दरखा सुंदरपुर गांव में बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में घर की पूरी गृहस्थी भी जलकर राख हो गई।
सुंदरपुर गांव निवासी सजीवन (55) बीती रात अचानक घर में लगी आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भीषण थी कि वह करीब 90 प्रतिशत तक झुलस गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। थाना प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
