नशीले कफ सिरप की तस्करी करने वाले सिंडिकेट की जांच कर रही एसआईटी के हाथ अहम सुराग लगे हैं। एसआईटी को जानकारी मिली है कि त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में बीते दिनों बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर द्वारा पकड़ी गई कफ सिरप और शुभम जायसवाल की शैली ट्रेडर्स को बेची गई सिरप का बैच नंबर एक ही है। यह सुराग मिलने पर एसआईटी ने शुभम समेत सिंडिकेट के सभी सदस्यों पर शिकंजा कसने के लिए सभी विवेचकों से एक हफ्ते में फर्मों और कंपनियों के बीच हुए लेन-देन का ब्योरा मांगा है।
सूत्रों की मानें तो जांच में सामने आया है कि शुभम जायसवाल ने अपने करीबियों की फर्मों के नाम पर खरीदी गईं कफ सिरप की सारी बोतलों को बांग्लादेश भेजने के लिए पूर्वोत्तर के राज्यों में भेज दिया था। अभी तक एक भी बोतल किसी फुटकर कारोबारी को बेचने के प्रमाण नहीं मिले हैं। यह भी सामने आया है कि विदेश भेजे गए सिरप का भुगतान कुछ फर्जी कंपनियों के जरिए वापस मंगाया गया है। एसआईटी ने विवेचकों से इसकी गहनता से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है ताकि जिन कंपनियों के जरिए डायवर्जन कर सिंडिकेट को भुगतान किया गया, उसका खुलासा किया जा सके। इसके लिए एसआईटी विशेष टीम भी गठित करेगी, जो रकम का ट्रांजेक्शन करने वाली शेल कंपनियों का पता लगाएगी।
