
गिरफ्तार किया गया आरोपी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर में एटीएम उखाड़कर नकदी लूटने वाले गैंग का चौथा सदस्य सोमवार को पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। इस कांड में शामिल तीन आरोपियों को एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम पहले ही पकड़कर जेल भेज चुकी है। 25 हजार के इनामिया अंतर्जनपदीय बदमाश व चौथे आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से एक अवैध असलहा भी बरामद किया गया है।
कोतवाली लहरपुर में 2 व 3 जून की मध्यरात्रि को एक गैंग ने भारतीय स्टेट बैंक का एक एटीएम उखाड़कर चुरा लिया था। कुछ दूर जाकर उसकी नकदी को निकालकर खाली एटीएम को छोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस अब तक गैंग के तीन सदस्यों को पकड़कर जेल भेज चुकी है। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के भदफर रोड के पास कुसेपा मोड़ के पास से जनपद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के बेगीनाजर गांव निवासी इकराम को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध असलहा, 3 कारतूस, मोबाइल फोन व 12400 रुपये नकदी बरामद हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि यह एक बड़ा गिरोह है। जो दिन में रेकी कर लूट, चोरी व नकबजनी जैसी घटनाएं करता है। इकराम कोतवाली लहरपुर एटीएम चोरी, सदरपुर में एटीएम चोरी का असफल प्रयास व रेउसा क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल है। इस गैंग के तीन सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इकराम एटीएम लूटकांड में वांछित चल रहा था। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसे आर्म्स एक्ट का एक अन्य मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
सहारनपुर व सीतापुर में दर्ज हैं 12 मुकदमे
आरोपी इकराम पर सहारनपुर व सीतापुर में 13 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें सहारनपुर में गैंगस्टर, गोकशी, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी व सीतापुर में चोरी व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। सहारनपुर में कुल 9 व सीतापुर में चार मुकदमे दर्ज हैं।