Body of missing zardozi artisan found in Gomti



लखनऊ। मदेयगंज में बुधवार दोपहर जरदोजी कारीगर आसिफ अली (45) का शव संजिया घाट पर गोमती में उतराता मिला। वह 17 दिसंबर से लापता था। घरवालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मक्कागंज निवासी जावेद ने बताया कि पंजाब में काम छूटने से बड़े भाई तनाव में था। 17 दिसंबर को वह घर पर मोबाइल छोड़कर उनके मकान आए थे। इसके बाद वह कहीं चले गए। नौ दिन तक कोई संपर्क न होने पर पत्नी सोफिया बृहस्पतिवार सुबह गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचीं तो उन्हें एक शव मिलने की जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम हाउस में जावेद ने शव की पहचान आसिफ के रूप में की। इंस्पेक्टर के अनुसार सोफिया और आसिफ में बनती नहीं थी। फिलहाल घरवालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। तहरीर मिलने पर जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *