
एसपी अनूप सिंह ने घटना का अनावरण किया।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के छाछा मजरे बनवीरपुर गांव के पास हुए उर्मिला हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। अपना पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने ही उर्मिला की हत्या की थी। उसने घटना अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, मृतका का अधजला मोबाइल, पासबुक आदि भी बरामद किया है।
एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र का बड़गांव गांव निवासी उर्मिला का शव 27 जून को छाछा गांव के पास लावारिश हालात में मिला था। घटना के दूसरे दिन मृतक के भाई ने शव की पहचान के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। पोस्टमॉर्टम में सिर में गोली से मौत की पुष्टि हुई थी।
ये भी पढ़ें – हाथरस हादसा: सीएम योगी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, घायलों से मिले, एसडीएम ने जिलाधिकारी को सौंपी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें – सीएमओ हत्याकांड: सीबीआई कोर्ट ने शूटर आनंद प्रकाश को सुनाई उम्रकैद की सजा, दो को कर दिया था बरी
एसपी ने स्वाट व सर्विलांस टीम प्रभारी अनूप सिंह व एसएचओ ईशनारायण मिश्र को खुलासे के लिए लगाया था। मृतका के मोबाइल पर अंतिम कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को कंसापुर गांव के ओमशंकर द्विवेदी उर्फ अविनाश पर घटना में शामिल होने का शक हुआ। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक व अविनाश के बीच प्रेम था।
पुलिस का दावा है कि बुधवार अलसुबह टीम ने क्षेत्र के ही बगिया चौराहा के पास से अविनाश को दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतका से उसका पुराना प्रेम प्रसंग था। बाद में दोनों की अलग अलग शादी हो गई। शादी के बाद कुछ दूरिया बनी लेकिन मृतका जब पति से नाराज होकर मायके में रहने लगी तो दोनों के बीच प्रेम फिर से परवान चढ़ गया। अविनाश के पास दुकान करता है। वहीं दोबारा मुलाकात हुई। फोन के जरिए बातचीत चलने लगी लेकिन अब उर्मिला उस पर शादी का दबाव बनाने लगी थी।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि समझाने के बाद जब वह नहीं मानी तो उसकी हत्या की योजना बनाई। मंदिर जाने की बात कहते हुए 26 जून को बाइक से लेकर जाकर जंगल में पानी पीने के बहाने बाइक रोक दी। वहीं, पर तंमचे से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, मृतक का अधजला मोबाइल, उसकी पासबुक व आधार कार्ड बरामद किया।
ये खुलासा करते हुए एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार नकद इनाम की घोषणा की। आरोप स्वीकार करने के बाद कार्यालय सभागार में एसपी अनूप सिंह ने घटना का अनावरण करते हुए गिरफ्तारी में लगी टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषण की। एसपी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।