Leader of opposition Rahul Gandhi goes to Hathras to meet families of people who died in stampede.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
– फोटो : ANI/AICC

विस्तार


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस जाएंगे। वह सुबह 7.40 से 8.40 तक अलीगढ़ के पिलखना में जाएंगे, वहां हाथरस की घटना में दम तोड़ने वालों को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिजनों से मिलेंगे।

इसके बाद हाथरस के नवीपुर खुर्द गांव जाएंगे। यहां घायलों के परिजनों से मिलेंगे और प्रेसवार्ता करेंगे।

हाथरस कांड की जांच करने जल्द जाएगा न्यायिक आयोग

हाथरस कांड की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की पहली बैठक बृहस्पतिवार को हुई, जिसमें जल्द हाथरस जाकर जांच शुरू करने का निर्णय लिया गया।

डालीबाग स्थित नैमिषारण्य राज्य अतिथि गृह में हुई बैठक में आयोग के अध्यक्ष एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अलावा सदस्य के रूप में नामित सेवानिवृत्त आईपीएस भवेश कुमार सिंह, आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार और प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह ने हिस्सा लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *