Lucknow News: Father slaps son for chatting, angry teenager commits suicide by hanging himself

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


व्हाट्सऐप पर 14 साल के बेटे को चैटिंग करते देख पिता ने उसको डांटा और एक थप्पड़ मार दिया। इस बात से नाराज होकर देर रात किशोर ने फांसी लगा ली। बाजारखाला के बेगम खेड़ा निवासी राजेश एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते हैं। उनका बेटा वैभव वर्मा (14) सरकारी स्कूल से कक्षा 7 का छात्र था। 

Trending Videos

पिता राजेश ने बताया कि शनिवार रात वह ड्यूटी से लौटे तो देखा कि बेटे वैभव को व्हाट्सएप पर चैट कर रहा था। बेटे को चैटिंग करते देख राजेश भड़क उठे और उसको डांटे हुए गुस्से में थप्पड़ मार दिए। इसके बाद परिवार के सभी लोग खाना खाकर लेट गए। देर रात किसी समय वैभव ने पंखे में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। देर रात मां रूबी बेटे के कमरे में पहुंची तो देखा कि वैभव का शव फंदे से लटक रहा था। परिजन वैभव को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद वैभव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम

वैभव परिवार में इकलौता बेटा था। उसके एक छोटी बहन मिष्ठी है। वैभव की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले वालों को जब घटना का पता चला तो लोगों की भीड़ वैभव के घर जमा हो गई। लोगों ने बेहाल राजेश और उनकी पत्नी रूबी को संभाला।

रुपये के विवाद में टेलर ने दी जान, रिक्शा चालक ने खुदकुशी की

लखनऊ में ठाकुरगंज के बसंत कुंज योजना में रहने वाले एक टेलर ने पत्नी से रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद फांसी लगा ली। इसके बाद कृष्णानगर इलाके में एक ई रिक्शा चालक ने खुदकुशी कर ली।

महानगर के अकबरनगर से विस्थापित किए गए अजीज (24) महानगर में रोड के किनारे कपड़े की सिलाई का काम करता था। भाई नजीर ने बताया अजीज बसंत कुंज योजना में चौथी मंजिल पर पत्नी सनोवर एक बेटी अनाया के साथ रहते थे। शनिवार रात पति-पत्नी में पैसे को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद पत्नी बेटी के साथ कमरे के बाहर सो गई। रविवार तड़के लोगों ने अजीज का शव खिड़की के जाल में दुपट्टे के सहारे लटकता देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

इसके अलावा हरदोई के बालामऊ का रहने वाले रमेश विश्वकर्मा कृष्णानगर के बल्दीखेड़ा में पत्नी किरन बेटे आकाश बेटी सोनी के साथ रहकर ई रिक्शा चलाते थे। बेटे आकाश ने बताया उसके पिता ने शनिवार सुबह कमरे में फांसी लगा ली। घरवालों उनको लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने छानबीन के बाद रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *