
योगी सरकार ने लिया सख्त एक्शन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर में घूस लेने के मामले में चकबंदी लेखपाल और कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई करने की संस्तुति की गयी है। चकबंदी आयुक्त ने दोनों को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से संबद्ध करते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश भी दिया है।
Trending Videos
चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि हमीरपुर में तैनात चकबंदी लेखपाल प्रखर चौधरी एवं कनिष्ठ सहायक प्रशांत पांडेय द्वारा घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसका संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सहायक चकबंदी अधिकारी खालिद अंजुम से कराई गयी। जिन्होंने प्रथमदृष्टया दोनों को दोषी पाते हुए अपनी रिपोर्ट बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हमीरपुर को सौंपी।
बंदोबस्त अधिकारी ने दोनों को निलंबित करते हुए विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की। दोनों को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से संबद्ध कर दिया। चकबंदी अधिकारी विमल कुमार एवं जेके पुष्कर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। अपर चकबंदी आयुक्त अनुराग पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।