अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 18,473 बच्चों को शिक्षण सत्र का एक महीना गुजरने के बाद भी पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल पाई हैं। बच्चों की संख्या में साल दर साल गिरावट आने के बाद भी हालात नहीं बदल रहे हैं।

शिक्षण सत्र 2024-25 की शुरुआत 28 जून को हुई थी। व्यवस्था के अनुसार शुरुआत में ही बच्चों के पास पाठ्य-पुस्तकें पहुंच जानी चाहिए थीं। लेकिन, हकीकत में हालात इतर हैं। कक्षा एक और दो के बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिल पाई हैं। पहली कक्षा के 7,213 और दूसरी कक्षा के 11,260 विद्यार्थी बिना किताब हैं। इस वजह से इन बच्चों की पढ़ाई बाधित है।

यह हालात तब हैं जब साल दर साल बेसिक के स्कूलों में बच्चों की संख्या में गिरावट आ रही है। इस सत्र में 1,17,279 बच्चों का अलग-अलग कक्षाओं में पंजीकरण हुआ है। यहां आंकड़ा पिछले तीन साल में सबसे कम है। बेसिक के 139 स्कूल ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिनकी पहली कक्षा में एक भी प्रवेश नहीं हुआ है। 19 जूनियर हाईस्कूलों की छठवीं कक्षा में भी एक नया दाखिला नहीं हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *