उत्पातियों ने युवती को नीचे गिरा दिया था।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में बुधवार को बारिश के दौरान युवती व उसके साथी के साथ अभद्रता मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। मामले में डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी अंशु जैन को हटा दिया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर गोमती नगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज दरोगा ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि शहर के पॉश इलाके गोमतीनगर में बुधवार दोपहर सरेराह शर्मसार करने वाली वारदात हुई। मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता की। छेड़छाड़ कर उसे पानी में गिरा दिया। किसी तरह से वह संभली और दोनों वहां से चले गए। उत्पाती युवक यहां घंटों बवाल काटते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। मामले में एफआईआर दर्ज किया गया और बृहस्पतिवार सुबह तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें – ये करतूत तहजीब के शहर पर दाग है…, छात्र ने कहा, घटना से आहत हूं, उसकी दोस्त को सदमा लगा है
ये भी पढ़ें – गोमती नगर में सरेराह युवती से अभद्रता मामले में अब तक चार गिरफ्तार, वीडियो से हुई पहचान
भारी बारिश की वजह से मरीन ड्राइव पुल के नीचे कई फीट पानी भर गया था। इसी दौरान 30-40 युवक यहां पहुंचे और पानी में खड़े होकर उत्पात मचाने लगे। इसी बीच जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ बाइक से एक युवक अपनी दोस्त के साथ आ रहा था। उत्पाती युवकों ने शोर मचाते हुए हाथ से दोनों पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई। इसी बीच युवकों ने युवती को पकड़कर नीचे गिरा दिया। उसने किसी तरह खुद को संभाला। युवक ने बाइक उठाई और वहां से कुछ दूरी तक पैदल गए। फिर दोनों बाइक से चले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।