
बेतवा नदी का बढ़ा जल स्तर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतवा नदी के बहाव क्षेत्र में लगातार बारिश होने से रविवार तड़के माताटीला बांध के बीस गेट खोल दिए गए। बांध से 1.40 लाख क्यूसेक पानी बेतवा नदी में छोड़ा जा रहा है। अभियंताओं ने देर रात पानी के बहाव में तेजी की उम्मीद जताई है। उधर, बेतवा नदी में बहाव तेज होने से निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
विदिशा समेत मध्य प्रदेश में बेतवा के बहाव इलाकों में पिछले करीब 48 घंटों में बारिश होने से बेतवा का जलस्तर बढ़ गया। माताटीला बांध का जलस्तर 306.96 मीटर बनाए रखने के लिए रविवार तड़के माताटीला बांध के कुल 23 गेट में 20 गेट छह फुट की ऊंचाई पर खोले गए।
इस वजह से बहाव की तेजी की उम्मीद जताई जा रही है। अधिशासी अभियंता पंकज सिंह के मुताबिक देर-रात बहाव में तेजी की उम्मीद है। देर रात करीब दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की उम्मीद है। इसको लेकर बांध के कर्मचारियों को भी एलर्ट कर दिया गया है।
सुकुवां-ढुकुवां से फिर शुरू हुआ बहाव
माताटीला बांध से पानी छोड़ने पर सुकुवां-ढुकुवां बांध के ऊपर से भी बहाव आरंभ हो गया। बांध से पानी का बहाव होना आरंभ हुआ है। सुकुवां-ढुकुवां से पानी को गिरता देखने झांसी समेत आसपास के भी कई जनपदों के लोग यहां आते हैं। सिंचाईअभियंताओं के मुताबिक आने वाले दिनों में भी यहां पानी का बहाव बना रहेगा।