
मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीवी की मौत से आहत युवक ने शनिवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पास ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से ये वाक्या हुआ। इससे पूर्व पहली अगस्त की सुबह पत्नी का फंदे से लटकता शव घर से बरामद हुआ था। जीआरपी ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी आसिफ अली (24) का गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के औसानी फिरोज गांव की रहने वाली नजमा खातून से नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने बीते 27 जून 2024 को बस्ती में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे। 01 अगस्त की सुबह नजमा के ससुराल वाले खेत में काम करने गए थे, तभी उसने अपने घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे छत के हुक से लटककर जान दे दी थी। नजमा के भाई सलीम ने आसिफ समेत ससुरालवालों पर दहेज की खातिर उसकी बहन की हत्या कर उसे खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए थाना गौर में तहरीर दी थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इससे आसिफ मानसिक रूप से परेशान था। शनिवार को उसने गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पास ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के सामने कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जीआरपी कोतवाल अरविंद शर्मा ने बताया कि आसिफ की मौत मालगाड़ी से टकराने के कारण हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। कोतवाल गौर राजकुमार राजभर का कहना है कि नजमा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकने के कारण दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। पूरे मामले की जांच चल रही है।