
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
यूपी के गोंडा जिले के धानेपुर में किशोरी को शादी का झांसा देकर सात महीने तक दुष्कर्म किया। इसके बाद मुंबई पहुंचकर आरोपी ने किशोरी का फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद किशोरी की मां उसके घर पूछताछ करने पहुंची तो परिजनों ने उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत वार्ड-1 की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बगल मोहल्ले के रहने वाला एक युवक उसकी नाबालिग किशोरी को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ सात माह तक दुष्कर्म किया। उसका अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिया। युवक ने किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने 50 हजार रुपये नहीं दिए तो तुम्हारी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पीड़िता के परिजन ने युवक को ऐसा करने से मना किया और किशोरी से शादी कर लेने की बात कही तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी दी।
पीड़िता की मां ने बताया कि एक अगस्त को युवक ने मुंबई पहुंचकर सोशल मीडिया पर उसकी बेटी की अश्लील फोटो फोटो व वीडियो वायरल कर दिया है। इसके बाद वह युवक के घर पर पहुंचकर पूछताछ करने लगी तो युवक के घर वालों ने पीड़िता के परिजन को अपशब्द कहते हुए पिटाई करने लगे। परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।