Raebareli: ATS raids in fake certificate case, seven more arrested.

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रायबरेली के सलोन में 19 हजार फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में यूपी एटीएस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। नतीजा यह है कि लगातार दूसरे दिन यूपी एटीएस की ऑप्स टीमों ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos

पकड़ गए लोग प्रयागराज, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, बहराइच, बलिया, शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। रायबरेली पुलिस आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में लेकर लखनऊ पहुंची। एटीएस की फील्ड यूनिट और ऑप्स टीमों ने एक बार फिर पूर्वांचल के जिलों में छापेमारी की।

इस दौरान अंबेडकरनगर के जगदीशपुर बेवना थाना नौगवां का देव मणि, महराजगंज के खुशहाल नजर थाना घुघली निवासी सतीश कुमार सोनी, प्रयागराज के अब्दालपुर थाना सौराव निवासी धीरज कुमार, शाहजहांपुर के डबोरा थाना तिलहर निवासी नीरज, मुरादाबाद के खरकपुर जगतपुर थाना मुंडा पांडेय निवासी आरिफ अली, बलिया के बहेरी कोतवाली निवासी शहनवाज, बहराइच के कोलवा बेग कटघरा थाना रानीपुर निवासी अरमान को गिरफ्तार किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *