
किसान जगदीश मौर्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरखौली सौरी गांव निवासी किसान जगदीश मौर्या (55) ने रविवार की शाम करीब चार बजे ढेमवा पुल से सरयू में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची रौनाही थाने की पुलिस के साथ-साथ राज्य आपदामोचन बल (एसडीआरएफ) की टुकड़ी भी खोज में जुटी है। नदी के तेज बहाव के बीच देर शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका।
पुलिस के मुताबिक जगदीश मौर्या पारिवारिक कलह के चलते शाम को साढ़े तीन बजे साइकिल लेकर घर से निकले थे। ढेमवा पुल पर साइकिल खड़ी कर वह सरयू नदी में कूद गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची, लेकिन नदी में बहाव तेज होने के चलते वह असहाय बनी रही। स्थानीय गोताखोर भी हिम्मत नहीं जुटा पाए। उपनिरीक्षक अनुराग पाठक ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम बुलाई गयी है। उनकी मदद से जगदीश की तलाश की जाएगी।
मौके पर बालेंद्र प्रताप सिंह और इंद्रेश यादव टीम के साथ मौजूद हैं। जगदीश के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा संदीप बाहर रहकर ट्रक चलाता है। मझला दिलीप (22) व कुलदीप (17) घर पर रहते हैं। संदीप विवाहित है। उसने बताया कि पिताजी घर से नाराज होकर गए थे। इसकी जानकारी छोटे भाई ने फोन पर दी है।
गांव के युवक से भिजवाया था संदेशा
ग्राम प्रधान कप्तान तिवारी ने बताया कि जगदीश मौर्य शरीफ व्यक्ति थे। उनका मुख्य पेशा किसानी था। एक दिन पूर्व मुलाकात हुई थी। उन्होंने किसी असुविधा या परेशानी का जिक्र नहीं किया। घरवालों के मुताबिक वह दवा लेने गये थे। गांव के एक युवक से उन्होंने कहा कि हमारे परिजनों को संदेश भिजवा देना कि हमें खोजने नहीं आएंगे। युवक ने बेटे को फोन पर इसकी सूचना दी। बेटा दिलीप भागकर पहुंचा ही था तब तक किसान नदी की मझधार में छलांग लगा चुका था।