अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बेतवा नदी के बहाव क्षेत्र में लगातार बारिश होने से रविवार तड़के माताटीला बांध के 20 गेट खोल दिए गए। देर-रात बांध से 2.74 लाख क्यूसेक पानी बेतवा नदी में छोड़ा जा रहा है। अभियंताओं ने पानी के बहाव में तेजी की उम्मीद जताई है। पानी में तेज बहाव को देखते हुए निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
विदिशा समेत मध्य प्रदेश में बेतवा के कैचमेंट इलाकों में पिछले करीब 48 घंटों से लगातार बारिश होने से बेतवा का जलस्तर बढ़ गया। माताटीला बांध का जलस्तर 306.96 मीटर बनाए रखने के लिए रविवार तड़के माताटीला बांध के 23 गेट में 20 गेट पहले छह फुट की ऊंचाई पर खोले गए। शाम को बहाव में तेज आने पर गेट की ऊंचाई बढ़ाकर 10 फुट कर दी गई। अधिशासी अभियंता पंकज सिंह के मुताबिक देर-रात बहाव में तेजी आने की उम्मीद है। देर रात करीब 2.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की उम्मीद है। इसे लेकर सिंचाई कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है।
इनसेट
306 मीटर तक भरा जाएगा बांध
अगस्त में माताटीला बांध को 306.81 मीटर तक भरा जाएगा। तब तक राजघाट से मिलने वाला पूरा पानी बेतवा में छोड़ा जाएगा। इसके बाद सितंबर में बांध को 308.46 मीटर तक भरा जाएगा। वहीं, राजघाट बांध 368.45 मीटर के स्तर तक भरा जाएगा। इसे अगले माह तक 371 मीटर तक भरा जाएगा। अभी माताटीला बांध में कुल 388.74 मिलियन घनमीटर पानी स्टोर है।
इनसेट
सुकुवां-ढुकुवां से फिर शुरू हुआ बहाव
माताटीला बांध से पानी छोड़ने पर सुकुवां-ढुकुवां बांध के ऊपर से भी बहाव आरंभ हो गया। बांध से पानी का बहाव देखने रविवार दोपहर से ही बारिश के बीच यहां लोगों का जुटना आरंभ हो गया। सुकुवां-ढुकुवां के साथ ही पारीछा बांध, लहचूरा बांध के भी गेट खोलकर पानी बेतवा में छोड़ा जा रहा है। सिंचाई अभियंताओं के मुताबिक पानी के बहाव को देखते हुए अगले करीब चार-पांच दिनों तक सुकुवां-ढुकुवां से पानी का बहाव जारी रहेगा।