Son attacked his parents and brother with an axe Then committed suicide by jumping into a well In JHANSI

झांसी में सनसनीखेज वारदात
– फोटो : अमर उजाला

झांसी के रक्सा के राजापुर गांव में सोमवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सनकी बेटे ने सुबह सोते समय अपने मां-बाप और भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। इसके बाद आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूमता रहा। जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने कुएं में कूदकर जान दे दी। 

Trending Videos

पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। जबकि सभी घायलों को मरणासन्न हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस घटना की वजह की पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, राजापुर गांव निवासी दिनेश समेले (52) पत्नी प्रवेश (48) समेत दो पुत्र राहुल, सुमित और पुत्री सोनिया के साथ गांव में रहकर खेती करते हैं। बेटी सोनिया के मुताबिक, पिता दिनेश, मां प्रवेश और सुमित एक कमरे में सोए हुए थे। सुबह करीब छह बजे भाई राहुल उसके साथ हैंडपंप से पानी भरने गया था। 

रात में पिता ने राहुल को फटकार लगाई थी। इस बात से राहुल गुस्से में था। हैंडपंप से लौटने के बाद उसने कमरे में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सो रहे पिता दिनेश के ऊपर दनादन कई वार कर डाले। दिनेश खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-चिल्लाहट सुनकर मां प्रवेश की नींद टूट गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *