– कुलसचिव ने बताया प्रवेश के लिए पंजीकरण सात तक होंगे
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विवि (बीयू) ने स्नातक व परास्नातक (यूजी-पीजी) में दाखिले की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है। जिसके तहत अब विद्यार्थी 10 सितंबर तक दाखिला ले सकेंगे।
कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि विवि से संबद्ध बीए, बीएससी, बीकॉम तथा एमए व एम कॉम में दाखिले की अवधि कुलपति ने बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि सभी राजकीय, अनुदानित तथा स्ववित्त पोषित महाविद्यालय में दाखिले के लिए विद्यार्थी सात सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 10 सितंबर तक प्रवेश कंफर्म होने के बाद दाखिला कराया जा सकता है।
::::
25 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा अगली कक्षा में प्रोविजनल दाखिला
झांसी। रिजल्ट डिटेन (आरडी) की वजह से अगली कक्षा में दाखिला से वंचित करीब 25 हजार छात्र-छात्राओं को अब औपबंधिक प्रवेश (प्रोविजनल एडमिशन) मिलेगा। यह आदेश शुक्रवार को कुलसचिव ने सभी कॉलेजों को भी जारी कर दिया है।
बताते हैं कि शिक्षा सत्र 2023-24 की सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। इसकी बैक पेपर परीक्षा में अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो चुके हैं मगर सारणीयन पंजिकाओं में अंकों की प्रविष्टि नहीं होने की वजह से रिजल्ट अपूर्ण है। ऐसे विद्यार्थियों के प्रवेश अगली कक्षाओं में महाविद्यालयों द्वारा नहीं किए जा रहे हैं।
जिसकी शिकायत न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि उनके अभिभावक भी कर रहे हैं। इसके चलते कुलपति ने आदेश दिए हैं कि जिन्होंने बैक पेपर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है मगर सारणीयन पंजिकाओं में पृविष्टि नहीं होने के कारण आरडी अंकित हैं, इन सभी को औपबंधिक प्रवेश दिया जाए। ब्यूरो