अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। शुक्रवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण रही। आज भी परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या अधिक रही। दोनों पालियों में कुल 22,848 छात्रों को शामिल होना था। इनमें 10,767 छात्र ही शामिल हुए जबकि 12081 छात्र अनुपस्थित रहे।
बीयू स्थित परीक्षा केंद्र में पहली पाली की परीक्षा के दौरान दो छात्रों के फोटो मिलान न होने की वजह से उनसे पूछताछ हुई हालांकि बाद में उनकी फोटो का मिलान हो जाने से उनको जाने दिया गया।
दो दिन के अवकाश के बाद शुक्रवार को जनपद के 27 केंद्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई गई। परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी हुई। परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ प्रवेश पत्र, बाल प्वाइंट पेन एवं पहचान पत्र ही ले जाने दिया गया। गर्मी होने के बाद भी पानी की बोतल लेकर जाने नहीं दिया गया। छात्राओं की गेट पर तलाशी हुई।
दूसरी पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे के बीच हुई। शुक्रवार को भी सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी तैनात किए गए। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। एसपी (सिटी) ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई।
नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण सिंह के मुताबिक प्रथम पाली में 5382 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 6042 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 5385 छात्र शामिल हुए जबकि 6039 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंंद्रों का जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं एसएसपी राजेश एस ने जायजा लिया।